IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत की जगह लेंगे साहा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा लेंगे। कोहली ने कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर' बने हुए हैं। साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्ट इंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के साथ टीम में वापसी की।